हनुमानगढ - विश्वास कुमार
पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ रामप्रताप ने बाढ़ की आशंका के मध्यनजर सहजीपुरा, बहलोल नगर व घघर क्षेत्र मे आने वाले कई सवेदनशील गाँवो का दौरा किया और ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री को संभावित समस्याओं से अवगत करवाया वही पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों से कहा की भयभीत मत होये लेकिन सावधान और सजग रहे।वही पूर्व मंत्री ने अधिकारीयों से भी वस्तुस्तिथि की जानकारी ली और अलर्ट रहने को कहा।बता दे की 1995 मे हनुमानगढ़ बाढ़ जैसी त्रासदी झेल चुका है। जिसके चलते लोगबाग भयभीत है।
0 टिप्पणियाँ