टोंक - पुरुषोत्तम जोशी
टोंक जिले के देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा को एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पेयजल समस्या को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई....अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल देवली में विधायक हरीशचंद्र मीना लोगों से हाल चाल जा रहे थे...तब ही एक बुजुर्ग ने विधायक को पेयजल की समस्या बताई तो, वह विधायक के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। इस पर बुजुर्ग व्यक्ति विधायक के सामने बिफर पड़ा। यह मामला है राजस्थान के टोंक जिले के देवली शहर का जहां तेज बारिश के बाद शहर के बाजारों में पानी जमा होने के कारण सड़के तलैया बन गई। इसको लेकर विधायक ने देवली शहर में जलभराव क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान एक बुजुर्ग ने विधायक से पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की। इस पर विधायक ने जो जवाब दिया। उससे बुजुर्ग संतुष्ट नहीं हुआ और विधायक के समक्ष बिफर पड़ा। उसने विधायक को यह तक कह दिया कि आपसे कुछ नहीं हो सकता साहब। केवल यहां आओ और फोटो खींचा कर चले जाओ। इस दौरान विधायक के साथ चल रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समझा-बुझाकर मामले को शांति किया।
0 टिप्पणियाँ