जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जल जीवन मिशन की प्रोग्रेस और इसमें भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा व कांग्रेस आमने सामने हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर सभा में भ्रष्टाचार के साथ ही जेजेएम की धीमी रफ्तार से जनता को फायदा नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार से पूछा है कि देश के 130 से ज्यादा जिले ऐसे है जहां शत प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच रहा है। इसमें से राजस्थान का एक भी जिला नहीं है। क्यों?
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को उनके मंत्री तथ्यों को छिपाकर गुमराह कर रहे हैं ताकि राजस्थान को नीचा दिखाया जा सके। जिन 130 जिलों में नल से जल पहुंचने के सौ फीसदी काम का जिक्र प्रधानमंत्री ने किया है, उनमें से अधिकांश जिलों में जेजेएम से पहले ही बडी संख्या में नल कनेक्शन मौजूद थे और कई जिले तो ऐसे हैं जहां सारे जल कनेक्शन जेजेएम अभियान चालू होने से पहले हो चुके थे। राजस्थान में विषम परिस्थितियों के बावजूद 40 लाख से ज्यादा घरों में कनेक्शन हो गए।
इन जिलों में स्थिति बांसवाड़ा 15.26% डूंगरपुर 18.42% जैसलमेर 18.73% प्रतापगढ़ 19.10% उदयपुर 21.71% बाड़मेर 23.99%
0 टिप्पणियाँ