जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

नेट थिएट कार्यक्रमों की  श्रंखला में आज दो उभरते युवा कलाकार तबला कलाकार नरेंद्र सिंह और आशीष कुमार ने तबले पर अपनी उंगलियों का ऐसा जादू चलाया दर्शक वाह-वाह कर उठे l

नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की तबला नवाज नरेंद्र सिंह ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत उठान, पैराकार,  धीक धीनना, , धा तिट धाधा तिट के बाद  रेला, गत तिल्ली, फरमाइशी चक्रधार  गत, बजाकर लोगों की वाही वाही लूटी l नरेंद्र ने तीन साल की उम्र में तबले की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के तबला गुरु उस्ताद इंतजार हुसैन खान और मुंबई के उस्ताद शादाब भारतीय से ली l इसके बाद नरेंद्र और उभरते तबला कलाकार आशीष कुमार ने तबले की जुगलबंदी मैं दिल्ली घराने का बहुत पुराना कायदा धा ती धागे न था तिरकिट बजाई और अपने घराने की कुछ गते परण  पर उंगलियों का ऐसा जादू चलाया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए l इनके साथ हारमोनियम पर मयंक शर्मा ने सुरीली संगत से कार्यक्रम को सफल बनाया l  

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज स्वामी ने किया l कार्यक्रम में प्रकाश व्यवस्था सागर गढ़वाल कैमरा मनोज स्वामी मंच सज्जा मनीष एवं अंकित शर्मा नोनू, जीवितेश शर्मा की रही l