चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन को बेहतर चिकित्सा और निशुल्क दवा और जांच योजना की सुविधाएं पहुंचाने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं जिससे कि निरोगी राजस्थान का सपना साकार हो सके वहीं दूसरी ओर जिला राजकीय श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में समस्त ठेका कर्मी अपने वेतन संबंधी मांगे पूरी नहीं होने पर आज फिर हड़ताल पर उतर आए। हड़ताल के कारण चिकित्सालय में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को नहीं मिल सका और सभी काउंटरों पर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। संबंधित ठेकेदार के प्रतिनिधि ने चिकित्सालय प्रशासन से भुगतान नहीं होने के बाद कहने के साथ मीडिया कर्मियों पर भाजपा से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए गंभीर आरोप भी लगाए।
जहां एक तरफ प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार जिला राजकीय चिकित्सालय में लगातार बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए तेजी के साथ काम कर रही है जिसमें आमजन को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क जांच योजना सहित कई अन्य योजनाएं चलाकर आमजन को राहत पहुंचाने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर जिला राजकीय श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में ठेकेदार ठेका कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते विगत 2 दिनों से ठेका कर्मी हड़ताल करने पर मजबूर हुए हैं। इसी के चलते गुरुवार को भी समस्त ठेका कर्मी जिसमें कंप्यूटर कर्मी, ट्रॉली मैन, गार्ड सहित अन्य ठेका कर्मी सवेरे से ही हड़ताल पर उतर गए। ठेका कर्मियों का कहना है कि ठेका संचालक रिलायंस सिक्योरिटी की ओर से उन्हें 3 से 4 महीनों में भुगतान कर रहा है जिसके कारण उनके घर खर्च चलाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर ठेका संचालक सत्यनारायण ने बताया कि चिकित्सालय प्रशासन की ओर से उन्हें समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है इसी कारण इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हुई है। उन्होंने मीडिया कर्मियों पर भाजपा से सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कहने पर चिकित्सालय का माहौल मीडियाकर्मी खराब कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों पर कमीशन मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
ठेका कर्मियों की लगातार जारी इस हड़ताल से मरीजों को कभी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ