भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
होटल में साथ रात बिताने का झांसा देकर सरकारी टीचर को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला को गंगापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी टीचर को सुनसान क्षेत्र में ले जाकर पीटा था। साथ ही उसके अश्लील वीडियो उतारकर उससे पैसे लूट लिए थे। मार्च माह में टीचर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।
गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि 18 मार्च को काला डूंडा निवासी सरकारी टीचर भंवरसिंह पुत्र नारायणसिंह चुंडावत ने ने आशा जाट नाम की महिला के खिलाफ हनीट्रैप में फंसने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि 16 मार्च को वह भीलवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती मौसी से मिलने गया था। इस दौरान आशा जाट का फोन आया और शहर की एक होटल में साथ में रात गुजारने का ऑफर दिया। भंवरसिंह जब अपनी गाड़ी लेकर आशा के पास चित्तौड़गढ़ चौराहे पर गया, वहां आशा व उसके तीन साथियों ने उसे अगवा कर लिया और सुनसान क्षेत्र में ले जाकर उससे मारपीट की। उसके कपड़े उतार कर वीडियो उतारे। साथ ही इसके बाद उसके मोबाइल से 76 हजार रुपए ट्रांसफर किए और उसकी कार की चाबी व खाली चेक पर साइन ले लिए। पुलिस ने पीड़ित भंवरसिंह द्वारा दिए गए साक्ष्य की जांच करने के बाद सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ