हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार 

अपना घर वृद्ध आश्रम हनुमानगढ़ टाउन में अंगदान शरीर दान शिविर रविवार को आश्रम स्थित हनुमानजी के मंदिर में दीप प्रज्ववलित कर शुभारंभ किया गया उसके पश्चात वृद्धआश्रम संस्थापक देहदानी श्री जट्‌टूराम ग्रोवर की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई। बता दें कि यह शिविर देहदानी श्री जट्टू राम ग्रोवर की 14वीं पुण्यतिथि पर अपनाघर वृद्धाश्रम प्रांगण में आयोजित किया गया। शिविर राजकीय मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहन सिंह पवार के दिशा निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि शरीर विज्ञान विभाग (एनाटॉमी) राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा, विशिष्ट अतिथि शरीर विज्ञान विभाग (एनाटॉमी) राजकीय मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ की विभाध्यक्ष डॉ. कीर्ति शेखावत,मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ कार्डिनेटर डॉ. शंकर सोनी, डॉ. पारस जैन, डॉ. पी.सी. बंसल, डॉ. भूपेन्द्र नारंग, समाजसेवी प्रो. डॉ. सुमन चावला, डॉ. प्रियंका कालड़ा, डॉ. आकांक्षा कटारिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता केवल कृष्ण ग्रोवर ने की। मंच संचालन डॉ. राजवी सिंह राठौड़ एवं रामनिवास मांडण ने किया। श्री गौशाला समिति हनुमानगढ़ टाउन श्री मनोहरलाल, मुरलीधर गर्ग, वृद्धाश्रम अध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना, सचिव कपिल कालड़ा, श्री अरोड़वंश सभा सचिव रमेश काठपाल, सह सचिव सुरेन्द्र काठपाल, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी के प्रदेश प्रभारी सुमित सुखीजा , हरिअोम सहगल, अनिल गक्खड़, गिरीराज शर्मा, राजपाल नागपाल पूर्व पार्षद, हरि खदरिया, चिमनलाल वाट्स,साधूराम सिंगला, राकेश मेहंदीरत्ता,संदीप छाबड़ा सहित डेरा सच्चा सौदा हनुमानगढ़ के सेवादारों ने भी इसमें भाग लिया। 

इस शिविर में डॉ पारस जैन ने देहदानी श्री जट्‌टूराम ग्रोवर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए बताया कि श्री जट्‌टूराम ग्रोवर ने उस समय के दौरान देहदान किया जब देहदान के प्रति लोगों में जागरूकता शून्य थी उन्होंने देहदानी श्री जट्‌टूराम ग्रोवर के सदमार्ग के मार्ग पर अग्रसर रहने का आहवान किया तथा और संजय शर्मा ने इस शिविर में आम जनता की भ्रांतियां दूर की गई तथा मानव धर्म को मानने वाले लोग अधिकाधिक शरीर दान करें इस हेतु इस पुण्य कार्य के महत्व पर वैज्ञानिकता पूर्ण तरीके से समझाया गया। कार्यक्रम अंत में भवनेश ग्रोवर ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया।

इन्होंने देहदान कर मानव जन्म की सार्थकता सिद्ध की

अंगदान शरीर दान शिविर से प्रभावित होकर समाजसेवी डॉ. श्रीमती सुमन चावला, डॉ. पी.सी. बंसल, श्रीमती शिमला मेहंदीरत्ता, श्री हसंराज बिश्नाेई, श्रीमती मुन्नी देवी, श्री श्यामलाल छोडा, श्री दिनेश शर्मा, श्री अमरलाल मंगवाना, श्री विजय अरोड़ा, श्री इन्द्र सिंह जुनेजा एवं ग्रोवर परिवार से श्री केवल कृष्ण ग्रोवर, श्रीमती पुष्पा ग्रोवर, श्री सतपाल ग्रोवर, श्री विनोद ग्रोवर आदि ने देहदान कर मानवता का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में देहदान करने वाले देहदानियों का सम्मान किया गया।