जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
गुलज़ार वायलिन एकेडमी के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम गुरुवंदन मे पच्चीस उभरते हुए युवा कलाकारों ने वायलिन जेसे मुश्किल साज पर प्रसिद्ध राग व धुनो से सभी का मन मोह लिया।
एकेडमी द्वारा गुरूपूर्णिमा उत्सव मे वायलिन वादक गुलज़ार हुसैन के प्रतिभावान शिष्यो मैत्रेयी, माधवेति, मिश्का , गौरवी, राग, लक्ष्यता, पंकज , नीतीश, सुजान, भगीरथ, अभिषेक, सुभान, राहुल, अनवी, स्नेहा, श्रेया, प्रियांश, अरचीत, अगस्त्य, आरुष, ने राग मिया मल्हार , राग देस, यमन, भीमपलासी, व प्रचलित धुने एक प्यार का नगमा है, उठे सब के कदम, वन्दे मातरम् जैसे गीत सुरीले अंदाज मे बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चित्रा बंसल व कमांडेट प्रवीण कुमार सिंह ने कला जगत की हस्तियों जिनमें गायन मैं गुरू सीमा सक्सेना, वरिष्ठ रंगकर्मी , राजेन्द्र शर्मा राजू, वरिष्ठ तबला गुरू वसुधा सक्सेना,
नेटथिएट के निदेशक रंगकर्मी अनिल मारवाडी, व मनोज स्वामी को राजस्थान गुरूश्री उपाधियों से सम्मानित किया व सभी उभरते युवा कलाकारों को राईसिंग स्टार पुरस्कार से नवाजा।
0 टिप्पणियाँ