सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
कर्नाटक में विगत 5 जुलाई को हुई जैन आचार्य काम कुमारनंदी की निर्मम हत्या को लेकर जैन समाज मे जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है । घटना के विरोध में आज सवाई माधोपुर में भी जैन समाज द्वारा बंद का आहवाहन किया गया । साथ ही जिला मुख्यालय पर जैन समाज सहित सर्व समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई । जैन समाज के बंद के आहवान को व्यापारियों का समर्थन मिला ,जिसके चलते पुराने शहर में अधिकांश दुकानें बंद रही । इस दौरान जैन समाज सहित सर्व समाज द्वारा घटना के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई । रैली पुराने शहर के पंचायती जैन मंदिर से रवाना होकर पुलिस चौकी ,सदर बाजार ,खंडार बस स्टैंड,आलनपुर ,रणथंभौर सर्किल ,सिटी सेंटर अंबेडकर सर्किल होते हुवे कलेक्ट्रेट पहुँची । जहॉ रैली में शामिल लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज के लोगो ने जैन मुनि की हत्या के आरोपियों को गिरफ़्तार कर फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा दिलाने ,जैन संतो के पैदल विहार में सुरक्षा उपलब्ध करवाने ,  देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन करने, पैदल विहार करने वाले सर्व समाज के सन्तो के लिए हर 20 किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाने सहित देश भर के जैन समाज के मंदिरों व धर्मशालाओं के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग का गठन करने की मांग की है।