सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा 

गंगापुरसिटी क्षेत्र के कई गाँवो के दर्जनों ग्रामीणों ने गंगापुरसिटी मिनी सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन कर जिला विशेष अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ग्रामीण क्षेत्रो में व्याप्त बिजली समस्या सहित अन्य मूलभूत सुविधाओ की समस्याओं के निस्तारण की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार लोगो को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा कर रही है। लेकिन विभागीय कार्मिकों की लापरवाही के चलते गाँवो में पर्याप्त बिजली आपूर्ति नही हो पा रही है। लोड सेटिंग और मेंटेनेंस के नाम पर बार बार और कई कई घंटों तक बिजली काटी जा रही है। जिससे इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के गाँवो में कई ट्रांसफार्मर फूंके पड़े है। लेकिन विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा 10-10 दिनों तक ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर नही दिया जा रहा। ऊपर से बिना राइडिंग लिए ग्रामीणों को मनमाना बिजली बिल थमाया जा रहा है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते क्षेत्र के गाँवो में बिजली समस्याओं के साथ ही मूलभूत आवश्यकताओं एंव मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं बनी हुई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग खासा परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी विभागों में कार्यरत कार्मिक जानबूझकर ग्रामीणों के कार्यो को अटका देते है और बिना लेनदेन के कोई काम नही करते। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बिजली समस्या सहित गाँवो में व्याप्त अन्य मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की है।