उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में रोड किनारे बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार को धमाके के साथ जोरदार आग लग गई। आग की लपटों के डर से आसपास के दुकानदार डर की वजह से दुकान से बाहर निकल आए। उनकी दुकानों का काफी सामान जल गया। सूचना पर सविना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना सुबह 10:30 बजे सविना थाना स्थित रोड की है जब अचानक ट्रांसफॉर्मर में जोरदार धमाका हुआ और आग लगना शुरू हो गई। आगे की लपटें और ऊपर उठता धुआं देख आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

पास ही एक दुकान के प्लास्टिक के कैरट सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद सविना थाना एरिया की बिजली सप्लाई बंद हो गई। बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन फिलहाल ट्रांसफॉर्मर के मेंटेनेंस के काम में समय लगेगा। इससे बिजली आने में भी देरी हो सकती है।