श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
श्रीगंगानगर के आयुक्त नगर परिषद कपिल कुमार यादव ने जानकारी दी है कि गुरुनानक बस्ती मे नये पंप हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। गत वर्ष बारिश के समय पुराने पंप हाउस मे पानी भरने से मोटर बंद हो गयी थी तथा पानी निकासी की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी थी।
इस नये पंप हाउस मे वर्तमान मे 25 एचपी का नया पंप एंव 50 एचपी की मोटर लगायी जा रही है। इस मड पंप की क्षमता एक घंटे मे एक लाख लीटर पानी को लिफ्ट करने की है। इसकी विशेषता है कि इसमे कचरा, प्लास्टिक आदि आने पर यह बंद नहीं होगा साथ ही गुरुनानक बस्ती के इस पंप को नयी  600 एमएम की पाइपलाइन से जोड़ा जा रहा है जो कि पानी को साधुवाली लिंक चैनल मे डालेगा। पहले इस पाइपलाइन की चौड़ाई मात्र 250 एमएम की थी जिसे हाल ही मे बदला गया है। उक्त कार्य 1-2 दिन मे होने की संभावना है जिससे मुख्य रूप से ब्लाक एरिया के लोगो को पानी की निकासी से काफी राहत मिल सकेगी।