बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
बीकानेर के गंगाशहर इलाके में बदमाश रविवार सुबह दो युवकों से मारपीट कर एक युवक का अपहरण कर ले गए। घायल युवक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जिस युवक का अपहरण किया गया, उसे बदमाश जोड़बीड़ से आगे एक गांव में फेंककर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गंगाशहर थाना क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी में गली नंबर आठ में रविवार सुबह कैंपर गाड़ी में आए बदमाशों ने दो युवकों राधेश्याम और लालचंद के साथ मारपीट की। राधेश्याम के गंभीर घायल होने पर बदमाशों ने उसे वहीं छोड़ दिया और लालचंद को गाड़ी में डालकर ले गए। गली में मारपीट और अपहरण की वारदात देख लोगों में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने घायल राधेश्याम को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां ट्रोमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे रही है। इसके साथ ही नाकेबंदी भी की गई है। इसी दौरान अपहृत युवक लालचंद के बारे में पुलिस को पता चला। जिसे जोड़बीड़ से आगे एक गांव से दस्तयाब किया गया। पुलिस ये पता लगा रही है कि ये मामला आपसी लेनदेन का है या फिर किसी अन्य विवाद का।
आपसी रंजिश का मामला
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में रंजिश का मामला सामने आया है। जिन पांच सात जनों ने इनके साथ मारपीट की। उनमें से अब तक दिनेश व सीताराम के नाम सामने आए हैं। मारपीट में घायल राधेश्याम नाई के कान के नीचे चोट लगने से काफी खून बह गया। अब ट्रोमासेंटर में उसका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे साथी लालचंद को कैंपर में डालकर ले गए थे। जोड़बीड़ से आगे कहीं छोड़ दिया। जहां से पुलिस ने उसे दस्तयाब कर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। लालचंद को ज्यादा चोट नहीं आई है। गंगाशहर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ