श्रीगंगानगर से राकेश शर्मा
श्रीगंगानगर भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री शरण पाल सिंह मान का पदभार ग्रहण समारोह आज श्रीगंगानगर स्थित एक पैलेस में निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल व अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि भाजपा संगठन को सर्वोपरि मानने वाला राजनीतिक दल है। यहां पद नहीं अपितु दायित्व मिलता है जिसका निर्वहन हर एक कार्यकर्ता को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज इस पद से जिला अध्यक्ष के रूप में आत्माराम तरड़ निवर्तमान हो रहे हैं उसी पद पर आज शरण पाल सिंह पदभार ग्रहण कर रहें हैं। यह भाजपा की खूबसूरती ही है कि आज तक के श्रीगंगानगर के सभी पूर्व जिलाध्यक्ष आपके सामने मंच पर मौजूद हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शरण पाल सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि शरण पाल सिंह का पदभार ग्रहण समारोह एक ऐसे दिन को हो रहा है जो अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज श्री चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती है। श्री चंद्रशेखर आजाद आजादी के परवाने के रूप में उस समय से लेकर आज तक ध्रुव तारे की तरह चमकते रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि शरण पाल सिंह का कार्यकाल भी श्री आजाद की तरह ही चमक भरा होगा । उन्होंने कहा कि मेरी बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से जीत में श्रीगंगानगर क्षेत्र की बहुत बड़ी भूमिका रहती है और इसीलिए मैं बार-बार यहां आता हूं। श्रीगंगानगर मेरी कर्म भूमि है और यहां के हर एक व्यक्ति के साथ मेरा आत्मिक रिश्ता है। उन्होंने जिलाध्यक्ष शरण पाल सिंह से आग्रह किया की अपने जिले के अनसंग हीरोज की पहचान कर मुझे बताएं और हम दुनिया के सामने उनको ले करके आएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शरण पाल सिंह को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कुशल संगठन कर्ता के रूप में जो काम किया है वह काबिले तारीफ है। प्रदेश द्वारा दिए गए हर एक कार्यक्रम को उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण से सफल करके दिखाया है और मैं उम्मीद करता हूं कि श्री शरण पाल सिंह भी इसी प्रकार संगठन के काम को आगे बढ़ाएंगे और हम श्री शरण पाल सिंह के नेतृत्व में जिले की छह की छह सीटें इस विधानसभा चुनाव में जीतेंगे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा कि जिन लोगों ने किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को बरगलाने का काम किया वही लोग आज भारतीय जनता पार्टी में आने को लेकर लाइन लगाकर खड़े हैं। अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ में श्री जेपी नड्डा जी का स्वागत करने का सौभाग्य मिला और आप सभी के सहयोग से उनका अभूतपूर्व स्वागत किया । इसके साथ ही श्रीगंगानगर में भाजपा जिला कार्यालय का निर्माण और शिलान्यास करने का अवसर कार्यकर्ताओं के सहयोग से मुझे मिला, उससे मैं अभिभूत हूं ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सर्वोपरि है, जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से हमने जिले के हर एक बूथ तक पहुंचने का काम किया। नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान कल्याण को समर्पित सरकार है और इसलिए ही खरीफ 2022 का भरपूर बीमा क्लेम श्रीगंगानगर जिले के किसानों को प्राप्त हुआ है जिसके लिए नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं। सामने उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और मंच पर बैठे हुए नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दिया और जाने अनजाने उनके द्वारा हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा भी मांगी। इससे पहले कार्यक्रम में गुलदस्ता भेंटकर निवर्तमान जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने श्री शरणपाल सिंह मान को पदभार ग्रहण करवाया । कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम के गायन से हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शरण पाल सिंह मान ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा की आत्माराम तरड़ जी की टीम में काम करना मेरा सौभाग्य रहा ।उन्होंने उम्मीद जताई की श्री आत्माराम तरड़ का मार्गदर्शन आगे भी उन्हें मिलता रहेगा । कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे हमारे बीच में कोई गलतफहमी पैदा हो। अपनी नियुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी ने जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया है और यह सम्मान एक कार्यकर्ता का सम्मान है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि पार्टी मुझे जिला अध्यक्ष भी नियुक्त कर सकती है परंतु यह सब हुआ है और इससे मैं एक बात कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी में काम करने वाले लोग आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि कार्यकर्ता भाव के साथ सभी के साथ मिलकर हम जिले में भाजपा को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे ।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री प्रियंका बैलान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह टीटी महेंद्र सिंह सोढ़ी पृथ्वीराज सोलंकी रायसिंहनगर विधायक बलबीर सिंह लूथरा अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी पूर्व विधायक गुरजंट सिंह बराड़ ओपी महेंद्रा अशोक नागपाल लालचंद मेघवाल शिमला बावरी पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम मौर्य महेंद्र सिंह सोढ़ी बहादुरचंद नारंग शिव स्वामी गुरवीर सिंह बराड़ श्रीमती विनीता आहूजा रमजान अली चौपदार प्रदीप धेरड़ एडवोकेट व सरदूल सिंह कंग ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में आए हुए समस्त भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकताओं का जिला उपाध्यक्ष श्याम धारीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में 74 एनपी रायसिंहनगर के भाजपा कार्यकर्ता विजयपाल के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उसे श्रद्धांजलि दी गई । इससे पहले सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर पहुंचने तक जगह-जगह शरण पाल सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया श्री शरण पाल सिंह ने बिश्नोई मंदिर डाबला, बुड्ढा जोहड़ गुरुद्वारा और चानणा धाम मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की । आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जुगल डुमरा पूर्व चेयरमैन प्रदीप खीचड़ जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया आरती शर्मा दीनानाथ बलाना महेंद्र मंडा काजल छाबड़ा अंजू सैनी डॉ बबिता गौड़ हरजिंद्र सिंह शिवप्रकाश तेहरपुरिया जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी जिला कोषाध्यक्ष हनुमान गोयल पूर्व प्रदेश मंत्री हरभगवान सिंह बराड़ सारिका चौधरी मंडल अध्यक्ष करुण मित्तल गोकर्ण गर्ग प्रेम झटवाल रविंद्र रस्सेवट ओम सोलंकी बलविंद्र सिंह मौड़ा चिमन धूड़िया जसकरण संरा राम प्रकाश गोदारा सतीश बवेजा अशोक गोयल सुरेश मिश्रा कालूराम कड़ेला मुकेश शर्मा रणजीत नैंण सुशील अरोड़ा मनीष प्रजापत बलविंदर सिंह मंग्गो चंद्रशेखर गौड़ लोकेश मनचंदा जगतार सिंह मोहनपुरा मोहनलाल बेदी रावला मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीराम स्वामी चेष्टा सरदाना ईश्वजीत दानेवालिया शिवभगवान जोगपाल अनवर खान किसान मोर्चा जिला महामंत्री जगदीश कासनियां पवन गौड़ प्रहलाद राय टाक जयदीप बिहानी समनदीप सिंह राजू छाबड़ा पवन भार्गव बिरमा नायक लालचंद शर्मा सुभाष रिवाड़ सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ