पाली - मनोज शर्मा।

शराब और हथियार माफिया पर नकेल कसने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम ने NH-62 बिरामी के निकट गुजरात नंबर की कार से  राजस्थान में निर्मित विभिन्न ब्रांड की 1 लाख रुपए की शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने पाली जिले के हाथलाई गांव  निवासी किशनलाल और मानाराम को गिरफ्तार किया है।इन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मिश्रीलाल भाट, मगनाराम भाट, अर्जुन भाट, सुरेश भाट, कैलाश राव, विशाल राव, विरका राव निवासी मस्तान बाबा मिलकर शराब तस्करी का काम करते है।

एस पी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि  मिश्रीलाल भाट एवं मगनाराम भाट होटलों की आड़ में शराब तस्करी का काम करते है। जो दोनों सगे भाई है। ये पाली में स्थित इनकी विभिन्न होटलों की आड़ में देशी और अंग्रेजी शराब की पाली से गुजरात तस्करी कर रहे थे।इसको लेकर पुख्ता इनपुट मिलने पर गत करीब दो माह से इन पर निगरानी रखी गई और इसके बाद  4 अलग अलग कारवाईयों में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से शराब और वाहन जब्त किए हैं।