सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर नगर परिषद् क्षेत्र को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के उद्देश्य को लेकर आज जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में फूल उत्कृष्टता केन्द्र के बाहर सर्किट हाउस रोड पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर रणथम्भौर टाईगर रिजर्व के कारण विश्वपटल पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। देशी-विदेशी पर्यटकों का यहां पर वर्ष पर्यन्त आवागमन होने के कारण शहर को स्वच्छ व हरा भरा बनाना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान जिले में अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने शहर एवं गांव को हरा भरा बनाने का सभी नागरिक लक्ष्य रखें। इसके साथ ही उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना को शहर की साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र को मानसून के दौरान हरा भरा बनाने के निर्देश भी दिए । नगर परिषद आयुक्त होतीलाल ने बताया कि मानसून के दौरान रणथम्भौर रोड़ से सर्किट हाउस तक सड़क के दोनों किनारे छायादार, फलदार एवं सजावटी पौधे लगाकर शहर को सुन्दर एवं हरा भरा बनाने का प्रयास किया जायेगा । नगर परिषद द्वारा आज 1200 पौधे लगाए गए,उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा मानसून सत्र में करीब 34 हजार पौधे लगाए जाएंगे । इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, फूल उत्कृष्टता केन्द्र के उप निदेशक लखपत मीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।जज
0 टिप्पणियाँ