हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
क्रय-विक्रय सहकारी समिति संचालक मंडल के सदस्यों का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने परचम लहराया। प्राथमिक ऋणदात्री सहकारी समिति (ग्राम सेवा) वर्ग के लिए हुए चुनाव में मतगणना के बाद घोषित किए गए परिणाम में कपिल पुत्र श्योनारायण, कृष्णलाल पुत्र मनफूलराम, गुरतेज सिंह पुत्र बलवीर सिंह, जगदीश राय पुत्र भागीरथ, नेतराम पुत्र संतराम व रणजीतराम पुत्र सुल्तानराम निर्वाचित हुए। वहीं व्यक्तिगत कृषि वर्ग में निर्मला पत्नी कृष्ण कुमार, प्रेम कुमार पुत्र हेतराम, सीताराम पुत्र गोपीराम व सुनीता पत्नी चन्द्रपाल निर्वाचित हुए। बुधवार को सभी 10 निर्वाचित सदस्य भाजपा से समर्थित बताए जाते हैं। इससे पूर्व दो सदस्यों जीतराम नोजल व राजेन्द्र प्रसाद का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। जोतराम नोजल भाजपा जबकि राजेन्द्र प्रसाद कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार थे। इस तरह 12 में से 11 सदस्य भाजपा के निर्वाचित हुए।
भाजपा नेता अमित सहू ने विजयी प्रत्याशियों को मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। वे ढोल की थाप पर नाचते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे थे। संचालक मंडल के नवनिर्वाचित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि किसानों को सरसों की फसल की समय पर तुलाई हो। आगामी सीजन में किसानों को खाद-बीज की किल्लत न हो, इसके लिए मिलकर प्रयास करेंगे।
भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि चुनाव परिणाम आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव की झांकी है। इस दौरान चुनाव अधिकारी विद्यादेवी समिति की मुख्य व्यवस्थापक रिणी काठपाल, ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक केवल कृष्ण जांगू, राधेश्याम, अश्विनी कुमार, विजेन्द्र, विश्वेन्द्र आदि मौजूद रहे। उधर, चुनाव नतीजे आने के बाद विजयी भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर पहुंचे। डॉ. रामप्रताप ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। गौरतलब है कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति हनुमानगढ़ के चुनाव परिणाम पर लगी रोक हटने के बाद सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से मतगणना का कार्यक्रम घोषित किया गया था। जानकारी के अनुसार क्रय- विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल सदस्यों के लिए मतदान हो गया था। एक व्यक्ति की ओर से लगाई गई रिट वापस लेने के कारण मतगणना का कार्यक्रम घोषित किया जायेगा। इस मौके पर हरी प्रकाश सिंवर, प्रेम गोदारा, दीपक खाती, ओम सोनी, दीपक सहारण, बलराज मान, नरेन्द्र डोटासरा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 6 जुलाई को
बृजलाल जांगू ने बताया कि गुरुवार यानी 6 जुलाई को समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके लिए सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। एक बजे नाम निर्देशन पत्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। डेढ़ बजे से दो बजे तक नामांकन वापसी का समय तय किया गया है।
0 टिप्पणियाँ