जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट  
स्वदेश ग्रामीण विकास कारपोरेशन जयपुर द्वारा रिद्धि सिद्धि सर्किल 
और गोपालपुरा रोड पर शहर वासियों के लिए सस्ती दरों पर भोजन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई l
स्वदेशी कारपोरेशन के निदेशक भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि संस्था द्वारा स्वदेशी रसोई के माध्यम से आमजन को ₹35 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रतिदिन शहर के विभिन्न हिस्सों में संचालित की जाएगी इसके बाद इसे पूरे राजस्थान में लागू किया जाएगा l स्वदेशी कैब के माध्यम से कम किराए पर लोगों को कैप की सुविधा उपलब्ध कराना, स्वदेशी इवेंट के माध्यम से 5 दिनों में भारतीय संस्कारों से ढाई लाख रुपए में गरीब लोगों की शादी करवाना । उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा वृक्षारोपण, महिलाओं को रोजगार, पशुओं को चिकित्सा सुविधा, गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा आदि का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। आमजन को स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूक करना, महिलाओं को रोजगार प्रदान कर समाज को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे आमजन तक इसकी सूचनाएं पहुंचाने के लिए स्वदेश भास्कर समाचार पत्र का प्रकाशन भी किया जाएगा।