कोटा - हंसपाल यादव
कोटा के लाडपुरा एरिया में बार बार अघोषित बिजली कटौती और जबरन वीसीआर भरने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लोग निजी बिजली कंपनी के स्थानीय ऑफिस के बाहर पहुंचे। प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं अपने नवजात बच्चों को गोद में लेकर प्रदर्शन के लिए पहुंची। भाजपा नेता हितेंद्र शर्मा हित्तू व क्षेत्रीय पार्षद दीपक नायक के नेतृत्व में प्रेम नगर गोविंद नगर डीसीएम क्षेत्र के लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया। हितेंद्र शर्मा हित्तू ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र प्रेम नगर, गोविंद नगर, डीसीएम, कंसुआ इलाकों में जहां दिहाड़ी मजदूरी करने वाला व्यक्ति सिर्फ अपना जीवन यापन कर रहा है। वहां पर केडीएल द्वारा जबरन वीसीआर भरी जा रही है। बिजली के बिलों में लगातार बढ़ती राशि और अघोषित बिजली कटौती कर जनता को परेशान किया जा रहा है। अधिकारी इस व्यवस्था को सोमवार तक सुधारे और सुनिश्चित करें कि अघोषित बिजली न हो और जबरन वीसीआर नही भरी जाए, नहीं तो इस ऑफिस में जंगी प्रदर्शन होगा।
उन्होंने कहा कि हम सरकार और इस प्रशासन को चेतावनी देते हैं अगर जनता के हितों का हनन किया तो ऑफिस में ताला होगा और अधिकारी कर्मचारी सड़क पर होंगे। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय महिलाएं अपने नवजात बच्चों को लेकर पहुंची। महिलाओं का कहना था कि इस गर्मी में बच्चों को पालना मुश्किल होता जा रहा है। कभी भी बिजली कटौती हो जाती है। जिससे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते है। घंटो तक बिजली नही आती है।
0 टिप्पणियाँ