कोटा ब्यूरो रिपोर्ट। 

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी कर दी। मंत्री ने उनसे बात भी की लेकिन बात नही बनी तो मंत्री वहां से चले गए। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। तीन मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यूडीएच मंत्री और स्थानीय लोगों के बीच बातचीत चल रही है।

बातचीत का लहजा थोड़ा गुस्से वाला नजर आ रहा है। इस दौरान यूडीएच मंत्री आगे बढ़ जाते हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी हो जाती है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर है। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे है और हाथ से हाथ जोडो पदयात्रा निकाल रहे हैं। शुक्रवार रात धारीवाल करबला इलाके में पदयात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोककर अपनी नाराजगी जता दी। लोग धारीवाल से बरकत उद्यान, घोड़े वाले बाबा चौराहा और कैथूनीपोल मस्जिद के संबंध में बात कर रहे थे, धारीवाल इन मामलों पर बात कर रहे थे, इसी दौरान बातचीत का लहजा बदला तो धारीवाल आगे बढ़ गए।

इस दौरान पीछे खड़े लोगों ने धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर दी। इस दौरान कुछ लोग नारेबाजी करने वालों को चुप कराने की कोशिश करते रहे। हंगामा बढ़ता देख धारीवाल वापस निकलने लगे लेकिन नारेबाजी कर रहे लोगों को फिर बुलाया और बातचीत करने लगे। लेकिन नाराजगी कम नहीं हुई तो धारीवाल वहां से निकल गए।