जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में स्वायत्त शासन विभाग ने 13,184 पदों पर होने जा रही सफाई कर्मचारियों की भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस को फाइनल कर दिया है। प्रदेशभर के 176 निकायों में प्रैक्टिकल और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा।

इसमें पहले प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों से शौचालयों, नालों, नालियों और पार्क की सफाई कराई जाएगी। शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों के कुल 80 नंबर होंगे। इसकी मेरिट के आधार पर निकाय स्तर पर कैंडिडेट को पोस्टिंग दी जाएगी।

उम्मीदवार अब सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए 4 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें फॉर्म में संशोधन के लिए 5 दिन का भी वक्त दिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • अभ्यर्थियों का सिलेक्शन निकाय स्तर पर गठित समिति करेगी।
  • इस बार इंटरव्यू से पहले प्रैक्टिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
  • प्रैक्टिकल टेस्ट के 50 अंक और इंटरव्यू के 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  • कुल 80 अंक में से प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।
  • अनुभव को तरजीह देने के लिए ही प्रायोगिक परीक्षा के अंक अधिक रखे गए हैं।
  • प्रैक्टिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी से सफाई कार्य कराया जाएगा।
  • अभ्यर्थी से शौचालय, नालों, नालियों और पार्कों की सफाई कराई जाएगी।
  • अभ्यर्थियों से गीला और सूखा कचरा भी अलग करवाया जाएगा।
  • सीवर कार्य में उपकरणों के इस्तेमाल का अनुभव भी देखा और जांचा जाएगा।

CCTV से होगी प्रैक्टिकल टेस्ट की निगरानी
प्रैक्टिकल टेस्ट की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की धांधली का आरोप न लगे। प्रैक्टिकल टेस्ट सिलेक्शन कमेटी में निकाय स्तर पर महापौर या सभापति, जिला कलेक्टर द्वारा मनोनीत RAS अधिकारी, उपमहापौर या समकक्ष जनप्रतिनिधि, सहायक अभियंता, चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल रहेंगे।

1 साल का अनुभव जरूरी
भर्ती में शामिल होने के लिए विभाग ने सफाई कार्य में अनुभवी को ही पात्र माना है। इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी संस्था, घर, दुकान या फिर ऑफिस में एक साल तक सफाई कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा। इसके लिए विभाग ने अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप भी जारी किया है। साथ ही राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र भी देना होगा।

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को राज्य के किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 1 साल का अनुभव प्रमाण पत्र आवश्यक है।

राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया ने कहा कि अक्सर देखा जाता है, जो लोग सफाई नहीं करते, वे भी सरकारी नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करते हैं। ऐसे में इस बार पहले प्रैक्टिकल टेस्ट होगा। इसमें उम्मीदवार से मौके पर सफाई कराने के साथ ही सफाई उपकरणों की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। निकाय स्तर पर एक्सपर्ट कमेटी ही प्रैक्टिकल और इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन करेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार सफाई कर्मचारी भर्ती हो चुकी है। जिसको लेकर बाद में धांधली के आरोप लगे हैं। ऐसे में इस बार सीसीटीवी कैमरे से भर्ती प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी ताकि बाद में कोई भी उम्मीदवार धांधली का आरोप न लगा सके।

आयु सीमा

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

फीस

  • भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 450 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए।
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदन के लिए 250 रुपए।
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ना है।
  • फिर अभ्यर्थी को एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाॅक्युमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सब्मिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।