जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की नई टीम की आज पहली आधिकारिक बैठक हुई। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर सीपी जोशी ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों की यह अनुभवी औऱ ऊर्जावान टीम विजय संकल्प टीम है। जो आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में विजय के संकल्प के साथ काम करेगी।

आज की बैठक को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ संगठन महामंत्री चंद्रशेखर व प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने संबोधित किया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को एकजुटता के साथ आगामी चुनावों में जुटने के निर्देश भी दिए गए।

पीएम मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर हुई चर्चा
नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 जुलाई के बीकानेर दौरे की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। गौरतलब है कि पीएम मोदी बीकानेर में अमृतसर से जामनगर के बीच ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान बीकानेर के पास ही नौरंगदेसर में प्रधानमंत्री की आम सभा भी होगी। बीस हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत से बने इस एक्सप्रेस हाईवे के कारण अमृतसर से जामनगर के बीच 23 घंटे का सफर घटकर महज 12 घंटे में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे से राजस्थान के 5 जिले भी जुड़ेंगे।

आज की बैठक में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी, दामोदर अग्रवाल, जगवीर छाबा, मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा बालकनाथ योगी, सुखबीर जौनपुरिया, सी.आर. चौधरी, नारायण पंचारिया, सरदार अजयपाल सिंह, श्रवण सिंह बगडी, मुकेश दाधीच, संतोष अहलावत, चुन्नीलाल गरासिया, जितेन्द्र गोठवाल, प्रभुलाल सैनी, प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनियां, प्रियंका मेघवाल बालान, वासुदेव चावला, भानुप्रताप सिंह, नीलम गुर्जर, डॉ. महेन्द्र कुमावत, हीरालाल नागर, सांवलाराम देवासी, अनन्तराम विश्नोई, कृष्णा कटारा, पिंकेश पोरवाल, सह-कोषाध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल मौजूद रहे। बैठक में केवल एक सदस्य कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता नहीं थे।