श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
भाजपा नगर मंडल पश्चिम क्षेत्र की एक बैठक का आयोजन आज मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया । इस बैठक में विशेष रुप से मंडल विस्तारक विक्की गुजराल उपस्थित रहे। बैठक में श्री गुजराल ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तर पर किए जा रहे संगठनात्मक कार्यों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मंडल महामंत्री नवल किशोर शर्मा ने बताया की इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री गुजराल ने कहा की मैं आप लोगों के बीच आपके संगठनात्मक कार्यों को और अधिक गति देने के लिए आया हूं। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मंडल में बूथ स्तर पर फोटोयुक्त बूथ समितियों का निर्माण, पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति, पन्ना प्रमुख द्वारा समितियों का निर्माण और बूथ स्तर पर कार्य का विभाजन त्वरित गति से और सही तरीके से किया जा सके, हमें सभी को मिलकर इसको सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि  नरेंद्र मोदी जी के 9 साल के ऐतिहासिक विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं की है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा ने श्री गुजराल को नगर मंडल पश्चिम क्षेत्र की समस्त संगठनात्मक संरचना का स्वरूप समझाया ।  सुशील अरोड़ा ने कहा कि नगर मंडल पश्चिम क्षेत्र हर एक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाता है। उन्होंने  विक्की गुजराल को यह विश्वास दिलाया की संगठन को मजबूत करने के लिए मंडल की पूरी टीम हर संभव प्रयास करेगी और इस कार्य में आपका भरपूर सहयोग और उपयोग करेगी । कार्यक्रम में नवनियुक्त नगर मंत्री बनाये जाने पर एडवोकेट कुलदीप कौर समीर भटेजा व मदन स्वामी का भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के बाद उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया और मोहल्ले में जनसंपर्क कर  नरेंद्र मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों के कार्ड वितरित किए  ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा विस्तारक विक्की गुजराल, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता आहूजा, नगर परिषद उपसभापति लोकेश मनचंदा, जिला मंत्री अंजू सैनी , अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अनवर खान, जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी, मंडल महामंत्री नवल किशोर शर्मा श्रवण चावला,मांगीराज बायड,राजीव चौधरी, सुरजीत ओड़, समीर भटेजा, राणा चहल,मोहन सिंह,राजेश कुमार, हरिशंकर तिवारी,आनन्द वर्मा, कुलवीर, रामलाल फरुची धर्मेंद्र रेखा नरूला कुलदीप कौर शारदा देवी मदन स्वामी जितेंद्र कुमार रिंकू सिंह राजेश भाट किरण सुखीजा राकेश शर्मा नवीन मदान व राजेंद्र न्योल उपस्थित रहे।