कोटा - हंसपाल यादव 

कोटा जिला देहात कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने  भानुप्रताप सिंह का मंगलवार को उनके आवास पर मुंह मीठा कर अभिनंदन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और भानुप्रताप समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी प्रकट की। कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले भानुप्रताप सिंह ने मंगलवार को कोटा पहुंचकर विधायक भरत सिंह कुंदनपुर, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राखी गौतम से मुलाकात की।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए भानुप्रताप सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आशीर्वाद और  युवा व नौजवान कार्यकर्ताओं की ऊर्जा लेकर काम करेंगे। अभी समय कम है और काम बहुत ज्यादा है। ऐसे में मेहनत की पराकाष्ठा करेंगे। कांग्रेस आलाकमान ने जो विश्वास जताया है। उस पर खरा उतरने के लिए दिन रात एक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस की प्रदेश सरकार ने मजदूर, किसान, दलित, पिछड़ा, महिला, युवा समेत हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कईं फ्लेक्सशिप योजनाएं लागू की हैं। इन सभी योजनाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होगी। इसके लिए हर कार्यकर्ता को हाथ में काम देंगे। युवाओं और वरिष्ठों को साथ लेकर व सामंजस्य बिठाकर कांग्रेस की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है। अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर चुनावों में उतरेंगे। भाजपा पर हमला करते हुए भानुप्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी का काम दुष्प्रचार करने का है। भाजपा के दुष्प्रचार को खत्म करने के लिए हम धरातल पर उतर कर काम करेंगे। इस दौरान शिवराज गुंजल, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामराज यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमाकांत शर्मा, नियाज भाई, देहात युवक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मंडा, पूर्व युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष लालचंद सैनी, पीपल्दा विधानसभा महासचिव अजय प्रताप सिंह, पीपल्दा विधानसभा अध्यक्ष शिवराज मीणा, मनीष शर्मा, लाडपुरा ब्लॉक अध्यक्ष अनूप मेहरा, बंटी यादव, महावीर नायक, मुकेश मीणा,हरीश गुर्जर, पूर्व सरपंच महावीर मीणा, गायत्री मीणा, दिनेश मीणा गाड़ेपन समेत कई लोग मौजूद रहे।