हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार  

भारी बरसात से हनुमानगढ़ जिले में बह रही घग्घर नदी में पानी कि आवक तेज है, वहीं प्रशासन अलर्ट मोड पर है । टिब्बी उपखंड के राठी खेड़ा ग्राम पंचायत में नदी तट पर बसे बिहारी बस्ती के लगभग 56 परिवारों के 400 सदस्यों कि राहत केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राठी खेड़ा में व्यवस्था की हुई है । रिलीफ सेंटर में प्रशासन द्वारा भोजन, फलों इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई है ।

सेंटर में रह रहे राहुल की पत्नी सरस्वती को देर रात प्रसव पीड़ा होने पर ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीबी से एम्बुलेंस बुलवाई । सरस्वती देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिब्बी में अल सुबह 5 बजे एक बच्ची को जन्म दिया। जिसे बाद में राठी खेड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ‌रणजीत कौर ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, बच्ची का नाम सलोनी रखा गया है ।