श्रीगंगानगर ब्यूरो रिपोर्ट।
अनूपगढ़ में किसान समय पर सिंचाई नहीं मिलने के कारण मायूस हो चुके थे। ऐसे में मंगलवार को किसानों को सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया है। जिससे किसानों को सिंचाई में सहायता मिलेगी।
दरअसल, अनूपगढ़ शाखा क्षेत्र के किसानों ने बिजाई के समय अच्छी बरसात के चलते बिजाई तो कर ली, लेकिन अब पूरा पानी समय पर नहीं मिलने से किसानों की फसलें सूख रही थी। जिससे किसान संकट में पड़ा हुआ था।
ऐसे में जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा ने बिरधवाला हेड पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सिंचाई पानी की समस्या से अवगत करवाया। जिस पर सीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आज नहरों में सिंचाई पानी छोड़ने के निर्देश दिए। जिस पर मंगलवार रात 9 बजे सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया।
0 टिप्पणियाँ