हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार 

भटनेर शतरंज विकास समिति की अध्यक्ष कुसुमाक्षी सोखल ने बताया कि पूर्णचंद्र किशन माननीय शासन सचिव आपदा प्रबंधन कौशल विकास एवं नागरिक सुरक्षा द्वारा जिला हनुमानगढ़ के स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों में से शतरंज प्रतियोगिता 2023 का भी आयोजन संस्था के सहयोग से करवाया गया था। चुकी जिला हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर में शतरंज खेल के विकास के संबंध में तत्कालीन जिला कलेक्टर पीसी किशन द्वारा इसकी स्थापना की गई थी। अतः आज उनके हनुमानगढ़ पधारने पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार पीसी किशन द्वारा दिए गए साथ ही साथ उनके जिला कलेक्टर कार्यकाल के समय स्थापित कोल्ड 39 लाइब्रेरी में से एक लाइब्रेरी जो प्रजापति धर्मशाला हनुमानगढ़ मुख्यालय में जे.सी बोस के नाम से स्थापित की गई थी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय धर्मशाला के प्रधान श्री रामदयाल लिंबा एवं समाज के प्रबुद्ध गण इसमें शामिल हुए। शतरंज प्रतियोगिता के सहयोग देने पर श्री प्रेम सिंह आर्बिटर डॉ राजवीर एवं बृजमोहन सोखल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ में स्थापित कुल 7 लाइब्रेरी के बच्चों ने भी भाग लिया।