सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में आज सहकारी बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों ने 16 वां वेतन समझौता लागू करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बजरिया स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक के समक्ष के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया । इस दौरान उन्होंने जनवरी 2019 से देय लंबित 16वां वेतन समझौता लागू करने ,सहकारी बैंकों में रिक्त पदों को अविलंब भरने ,सहकारी बैंक कार्मिकों के लिये ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने , सहकारी बैंकों में स्टाफ स्ट्रेन्थ में बढ़ोतरी करने,लंबित डीपीसी कराने, कार्मिकों के वेतनमान ,भत्ते एंव अन्य सुविधाओं का लंबित भुगतान जल्द करने ,केंद्रीय सहकारी बैंकों में लंबित अंतर बैंक सेवा स्थानांतरण प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू करने ,सहकारी बैंकों में वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने , राज्य सरकार द्वारा सहकारी बैंकों की फसल ऋण माफी की बकाया राशि का भुगतान करने ,सहकारी बैंकों का आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिये योजना बनाने ,सहकारी बैंकों में जवाबदेह व जिम्मेदार प्रबंधकीय सुशासन व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित अन्य सभी मांगे पूरी करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ