जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

रातानाडा गणेश मंदिर में विकास के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी हैं। जोधपुरी छीतर पत्थर पर नक्काशी, घड़ाई से आकर्षक रूप दिया जाएगा। 2 करोड़ से ज्यादा का बजट रखा गया है। खास बात यह है कि इसमें बनने वाले मसाला चौक पर मुश्किल बनी रहेगी।

जेडीए की ओर से रातानाडा गणेश मंदिर के विकास की योजना बनाई गई। इस पर अनुमानित लागत 2 करोड़ 3 लाख रुपए आएगी। जेडीए की ओर से मुख्य मंदिर के विकास के साथ अन्य कई कार्य करवाए जाएंगे। पूर्व में भी गजानंद मंदिर पहाड़ी की तलहटी में उद्यान, तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन, पार्किंग का विकास कार्य भी किया गया है।

यह है खासियत

मंदिर का फ्रंट एलिवेशन छीतर का होगा। इसमें 108 कंवल होंगे। जहां से रोशनी की जा सकेगी। यह नवाचार पहली बार किसी मंदिर में किया जा रहा है।

यह भी होगा आकर्षण

रातानाडा गणेश मंदिर के पास बनी स्वान छतरी को नया लुक दिया जाएगा। पहाड़ी होने के कारण यहां पर स्टैप गार्डन तैयार किया जाएगा। कई तरह के पौधे लगाए जाएंगे। तलहटी से ऊपर मंदिर तक जाने वाला रास्ता संकरा है और उबड़- खाबड़ है। इसे पूरा नया तैयार किया जाएगा।

एक तरफ पर पत्थर की वॉल तैयार की जाएगी। इसकी डिजाइन ऐसी होगी, जो देखने में आकर्षक और खूबसूरत लगे।