करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली के एक निजी मैरिज गार्डन में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम में युवाओं से सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की। लोकेश शर्मा ने युवाओं से घर-घर पहुंचकर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करने का संदेश दिया। लोकेश शर्मा के करौली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और ब्राह्मण समाज द्वारा सर्किट हाउस में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के कई मुद्दों को लेकर भी चर्चा की।
लोकेश शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। वो प्रत्येक जिले का दौरा कर हर विधानसभा तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए युवाओं से संवाद कर रहे है। युवाओं की अपने समाज और धर्म पकड़ होती है। युवाओं के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने, प्रचार प्रसार और चुनावी तैयारी करने के लिए युवा संवाद कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की सरकार की अवधारणा को तोड़ना है। इस दौरान अनिल शर्मा, सुशील शर्मा, भूपेंद्र भारद्वाज, बृजेश व्यास, माधव हरदेनिया, लड्डू अग्रवाल, महेंद्र सूरौठिया, गणपत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ