हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
19 जुलाई ग्राम पंचायत 2K एनजेके के चक तीन केएनजे में अति संवेदनशील बंधे पर आज जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने आज अवलोकन कर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर पोकलेन मशीन ट्रैक्टरों की व्यवस्था करवा कर तीन केएमजे के उत्तर साइड का बंथा जो कमजोर था उसको दूरस्त करवाया। उसके पास अन्य मजबूत बंधा बांधा गया। अभी स्थिति नियंत्रण में है। जिलाध्यक्ष सुंदर दादरी व पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि यदि आपात स्थिति में जान माल की आबादी क्षेत्र को बचाने की के लिए कोई कड़ा कदम उठाना पड़े तो वह शीघ्र कार्रवाई कर लोगों की जान माल की सुरक्षा की जाए। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया की जान माल की पूरी सुरक्षा के लिए हम कटिबद्ध हैं और यदि कोई कड़ा कदम उठाना पड़े तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे। जगदीश राठौड़ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोज सैनी अनिल भांभू रणवीर मक्कासर नहर अध्यक्ष विजय सिंह सहित अनेक ग्रामीण साथ थे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। आपकी पूरी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी स्थानीय जनप्रतिनिधकटिबद्ध है।
0 टिप्पणियाँ