सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आज हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर के चकचैनपुरा हवाई पट्टी पहुंची ।जहां पर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित कई भाजपा पदाधिकारियों ने बड़ी ही जोश खरोश के साथ वसुंधरा राजे का स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नाहरगढ़ में आयोजित विजय संकल्प बैठक में शिरकत करेंगी । चकचेनपुरा हवाई पट्टी पर दर्जनों की तादाद में भाजपा पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान राजे बारी बारी से भाजपा के एक एक पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं से मिली और उनका अभिनंदन स्वीकार किया । इसके पश्चात वसुंधरा राजे का काफिला होटल नारगढ़ के लिए रवाना हो गई । जहां वे भाजपा की विजय संकल्प बैठक में शिरकत करेंगी।
0 टिप्पणियाँ