भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर में कुलदीप जघीना हत्याकांड के चौथे 50 हजार का इनामी बदमाश रोबिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात 1 बजे पुलिस ने रोबिन को आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती करवाया है।
जेल वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया है कि रोबिन को कहां से और किस तरह गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को पंकज, लोकी और देवेंद्र ने डीग कोतवाली में सरेंडर किया था। इस पर पुलिस का कहना था कि तीनों आरोपियों ने पुलिस के दबाव के चलते सरेंडर किया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ में हत्याकांड में शामिल कई नाम और सामने आए हैं।
एसपी मृदुल कच्छावा ने खुद कहा था कि पंकज, लोकी और देवेंद्र का सरेंडर पूर्व में प्रायोजित हो सकता है। तीनों आरोपियों के सरेंडर के बाद पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में लग गई थी, इसके बाद गुरुवार को रोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। रात 1 बजे रोबिन को आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था। रोबिन की सुरक्षा को देखते हुए जेल वार्ड के बाहर काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ