हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ द्वारा दो दिन पूर्व झारखंड से आई नाबालिग बालिका को बुधवार को अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, सदस्य प्रेम सिंह, अनुराधा सहारण, सुमन सैनी ने आवश्यक कार्यवाही कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया। अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया कि 14 जुलाई को नाबालिक बालिका झारखंड से अकेली घर से नाराज होकर निकल गई व उसके बाद रास्ता भटक गई और ट्रेनों में भटकती हुई हनुमानगढ़ टाऊन रेल्वे स्टेशन पहुची। जहां बालिका को डरी सहमी देख जागरूक नागरिक ने बाल को सूचना दी। जिस पर बाल कल्याण समिति द्वारा मौके पर पहुचकर बालिका को अपने संरक्षण में लेकर बालिका को सखी सेन्टर लाकर बालिका से घर वालो की जानकारी लेकर पिता से वीडियो कॉल करवा शिनाख्त करवा घर वालो को हनुमानगढ़ बुलाया। बुधवार को झारखंड से बालिका के पिता के हनुमानगढ़ पहुचने पर अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल व अन्य सदस्यों द्वारा बालिका को समझाते हुए भविष्य में बिना बताये घर से न निकालने की सलाह दी। वहीं बालिका के पिता को बच्चों के दिल की बात को समझते हुए समय समय डांटने के बाद प्यार दुलार से समझाने की भी बात कही। उन्होने कहा कि वर्तमान समय बहुत खराब है, किसी सज्जन व्यक्ति द्वारा बालिका के बारे में बाल कल्याण समिति को सुचित किया जिससे बालिका का सुरक्षित है अन्यथा कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी। उन्होने आमजन से अपील भी की है कि अगर इस प्रकार और भी कोई बालिका, बालक या कोई लावारिस हालत में नाबालिग मिलता है तो बाल कल्याण समिति, रेलवे पुलिस थाना,सम्बन्धित थाना पुलिस को सूचना देवे और और टोल फ्री नंबर 1098 पर भी सूचना दे सकते हैं ताकि कोई बिछड़ा हुआ सकुशल अपने परिजनों तक पहुंचाया जा सके।