बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

बीकानेर के सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन पर एक युवक ने तलवार से हमला करने का प्रयास किया। साथ ही वह बार-बार तलवार लहरा कर पुलिसकर्मियों को भी धमकाता रहा। इसके बावजूद भी अवैध कब्जे तोड़ने का अभियान नहीं थमा।मंगलवार दोपहर में संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के आदेश पर एक दस्ता सर्वोदय बस्ती पहुंचा। जब वहां अवैध कब्जे तोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ तो स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर खुद संभागीय आयुक्त नीरज के पवन मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध को और तेज कर दिया। इसी दौरान एक बाड़े में खड़े युवक ने संभागीय आयुक्त के साथ चल रहे दल को ललकारा।

उसके हाथ में नंगी तलवार थी। वह लगातार काफिले को देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा और तलवार दिखाकर धमकाता रहा। जिसके बाद वो तलवार लेकर उस तरफ दौड़ा जिस तरफ संभागीय आयुक्त जा रहे थे। वह बाड़े के दूसरे गेट की ओर भागा था जहां उसे लोगों ने रोक लिया।मुक्ता प्रसाद नगर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि विजय गहलोत नामक इस युवक को बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान पत्थरबाजी में कब्जे तोड़ने गए दल के सदस्यों को भी चोटें आईं हैं। जेसीबी ड्राइवर और पुलिसकर्मियों को भी पत्थर लगे हैं।

काफी देर तक वो युवक तलवार लेकर घूम रहा था, मेरी तरफ भी आया था। हमारे जेसीबी चालक और दल के अन्य सदस्यों पर पत्थरबाजी भी की गई। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला दर्ज करवाया जा रहा है।
संभागीय आयुक्त, नीरज के. पवन

करोड़ों की जमीन पर है कब्जा

सर्वोदय बस्ती में करोड़ों रुपए की संपत्ति पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। इन्हीं जमीनों को मुक्त कराने के लिए संभागीय आयुक्त पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का दावा है कि उनके पास पट्‌टे हैं या फिर वो कई सालों से यहां रह रहे हैं। इस क्षेत्र में लोगों को बिजली पानी के कनेक्शन मिल चुके हैं, दशकों से यहां रह रहे हैं।

कब्जों के खिलाफ चल रहा अभियान

संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने बीकानेर शहर बल्कि खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ सहित कई कस्बों में भी अवैध अतिक्रमणों को धराशायी किया है। यहां रोड चौड़ी करने के लिए उन्होंने सरकारी जमीनों का भी कुछ हिस्सा लिया है। बीकानेर के वेटरनरी कॉलेज, मुख्य डाकघर की सरकारी जमीनों को भी उन्होंने सड़क में शामिल कर लिया। कई जगह लोग अपने पट्‌टे दिखाते रह गए लेकिन संभागीय आयुक्त ने कब्जे तोड़ दिए।

करमीसर में भी हुआ था विरोध

पिछले दिनों मुरलीधर व्यास कॉलोनी से आगे करमीसर में भी कब्जा तोड़ने पहुंची नगर विकास न्यास की टीम पर लोगों ने हमला किया था। तब नगर विकास न्यास के वाहनों पर पत्थरबाजी कर तोड़-फाेड़ की गई थी। वहां से न्यास की टीम सुरक्षित वापस आ गई लेकिन कब्जे भी नहीं हटाए जा सके।