हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
हनुमानगढ जःसिविल लाईन स्थित आर्य समाज परिसर मे बच्चो के लिए ओलम्पिया फिटेस्ट ऐकेडमी का उद्घाटन नगर परिषद के सभापति गणेश राज बंसल के कर कमलो द्वारा किया गया। ऐकेडमी संचालक बैंक ऑफ बडौदा के चीफ मैनेजर कुलदीप सिहाग एव सहयोगी सुचित्रा देवी ने बताया कि आजकल बच्चे मोबाइल से ज्यादा चिपके रहते है तथा खाने मे फास्ट फूड बर्गर, पिज्जा, समोसे, चाऊमीन आदि का बहुत ज्यादा यूज करते है और ये दोनो स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है। हमारे अनुभवी शारीरिक शिक्षक एव शिक्षकाऐ सुबह साम 2-2 घंटे बच्चो को मोबाइल से दूर रखकर खाने मे अंकुरित भोजन नटस आदि का उपयोग कर शारीरिक रूप से मजबूत व बौद्धिक स्तर पर संस्कारित करने का अभ्यास करवायेंगे।
आर्य समाज प्रधान विजय कौशिक ने बताया कि ट्रेन्ड शारीरिक शिक्षको द्वारा 3साल से 18साल तक के लडके लडकियो को योग तथा प्राचीन खेलो मे बच्चो का रूझान पैदा कर शारीरिक व मानसिक स्तर पर उर्जावान बनाया जायेगा। उदघाटन अवसर पर सभापति ने कहा कि आर्य समाज परिसर मे ओलम्पिया ऐकेडमी द्वारा ये बहुत ही पुनीत कार्य करवाया जा रहा है खेल खेल मे इलाके के बच्चो मे सर्वांगीण विकास होगा, इसके लिए सभी पदाधिकारियो का आभार जताया। उद्घाटन समारोह मे निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सुमित रिणवा, ऐकडमी प्रधान संचालिका सुचित्रा देवी, आर्य समाज प्रधान विजय कौशिक, शारीरिक शिक्षक अजय सर, रामा सर,आर्य मंत्री लाभचंद आर्य, कोषाध्यक्ष ऐडवोकेट रेशमी सिहाग, योगाचार्या श्री मति तरूणा सारस्वत, योग शिक्षक रमेश अरोडा, पार्षद गुरदीप सिह बराड, कुलदीप सिहाग, रा,बालिका उच्च मा विद्यालय प्रिन्सिपल सुमन बिशनोई ,रघुवीर शर्मा व्याख्याता, हीरालाल पोटलिया बेगराज, मदनलाल बिशनोई,ओमप्रकाश चौधरी शशांक वालिया एबीवीपी जिला संयोजक, आलोक शर्मा रतिराम सहारण संदीप वर्मा वीना अरोड़ा ,सीता राम आदि उपस्थित थे। सभापति ने वरिष्ठ नागरिको के बैठने हेतू बैच देने की घोषणा की
0 टिप्पणियाँ