जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ के सोमवार को हुए चुनाव में रामकरण पंवार अध्यक्ष व शंकरलाल शर्मा महामंत्री निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव अधिकारी विनीत मान ने बताया कि मेंटेनर रामकरण पंवार ने अनिल कुमार को 95 वोटों के अंतर से पराजित किया। वहीं, महांत्री पद के प्रत्याशी मेंटेनर शंकरलाल शर्मा 11 मतों के अंतर से विजयी रहे। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामकरण पंवार को 202, अनिल कुमार 107, पूर्व अध्यक्ष विकास क्षत्रिय को 56 तथा महामंत्री पद के प्रत्याशी शंकरलाल शर्मा को 134, ब्रजेश कुमार सैनी को 123 तथा गजेंद्र सिंह गुर्जर को 108 मत प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि कुल 376 में से 365 वोटर्स ने मताधिकार का उपयोग किया। रामकरण पंवार ने बताया कि जल्द ही संगठन की मीटिंग आयोजित कर उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, संयुक्त मंत्री, प्रचार मंत्री का सर्वसम्मति चयन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ