जैसलमेर - मनीष व्यास
जैसलमेर शहरी क्षेत्र के बबर मगरा में जनता क्लीनिक का विधिवत लोकार्पण सोमवार को किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बुनकर ने बताया कि जैसलमेर विधायक रुपाराम, नगर परिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला, सदस्य राज्य महिला आयोग अंजना मेघवाल, पार्षद नरसिंह ओड द्वारा फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर बबर मगरा के जनता क्लीनिक का विधिवत लोकार्पण किया गया। लोकार्पण उपरांत अतिथियों द्वारा जनता क्लीनिक भवन वार्ड, दवा वितरण केंद्र व चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा डॉ बुनकर द्वारा जनता क्लीनिक में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
विधायक रूपाराम ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए जनता क्लीनिक का लोकार्पण होने पर बधाई दी और उन्होंने कहा कि जनता क्लीनिक के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तथा विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। सभापति नगर परिषद हरिवल्लभ कल्ला में कहा कि बबर मगरा में जनता क्लीनिक की स्थापना होने से वार्ड वासियों को वार्ड में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिलेगा। अंजना मेघवाल ने कहा कि सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि व सुधार हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिल सके। पार्षद नरसिंह ओड व रूघ दान झीबा ने बबर मगरा में जनता क्लिनिक के शुभारंभ करने पर खुशी व्यक्त करते हुए विधायक,नगर परिषद सभापति व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट कियाl स्थानीय वार्ड वासियों ने जनता क्लिनिक खुलने पर प्रसन्नता तथा खुशी व्यक्त कर मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक, नगर परिषद सभापति व पार्षद महोदय को धन्यवाद दिया। डॉ बुनकर ने बताया कि बबर मगरा जनता क्लीनिक अंतर्गत एक चिकित्सक, दो जीएनएम, एक एएनएम व एक सहायक कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गई है। नियुक्त विभागीय कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर स्थानीय मरीजों को लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ एमडी सोनी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के पालीवाल, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं जॉन जोधपुर के सहायक अभियंता आरसी सोनी, एईएन हरि भान सिंह तोमर, लेखा अधिकारी रमेश दान, डॉ प्रियंका, उमेश आचार्य , शिव पुरी तथा चिकित्सा विभागीय कार्मिक, अधिक संख्या में मातृ शक्ति, स्थानीय वार्ड वासी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी व गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। यूपीएम विजय सिंह ने आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
0 टिप्पणियाँ