टोंक ब्यूरो रिपोर्टी। 

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने 1 जुलाई को अपनी नई टीम घोषित कर दी थी। सीपी जोशी की टीम में टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद दोनों नेता मंगलवार को टोंक पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इन नेताओं के शहर की सीमा में प्रवेश करते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में मौजूद भाजपाइयों ने दोनों नेताओं को साफा बंधवाया और माला पहनाकर स्वागत किया।

सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने उन पर विश्वास करके जिम्मेदारी दी है, तो मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि पार्टी चारों सीटों पर जीत दर्ज करे। उन्होंने कहा कि जनता अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगी। जनता ने कांग्रेस को वोट देकर जो सपना देखा था, वो सपना चकनाचूर हो गया है। अब बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। सांसद ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और फिर सबकी सहमति से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है। अधिकांश काम केंद्र सरकार के बजट से पूरा हुए हैं या होने जा रहे हैं।

सांसद ने कहा कि ERCP के मामले में कांग्रेस झूठ बोल रही है। कांग्रेस सरकार 40 प्रतिशत के हिसाब से 16 हजार करोड़ रुपए दे तो मैं प्रधानमंत्री मोदी से 24 हजार करोड़ रुपए (60 प्रतिशत) लाऊंगा। मोदी के पास पैसे की कमी नहीं है। राज्य सरकार अपना हिस्से का बजट तो दे। इसी तरह रेल के लिए जमीन दें तो फिर केंद्र सरकार से हिस्सा मैं लाऊंगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चंदेल, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पूर्व नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, पूर्व देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।