हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

एक तरफ जहां हनुमानगढ़ जिले में घग्गर नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और जिला प्रशासन और नागरिक पूरी तरह अलर्ट है वहीं कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसी ही एक घटना आज हनुमानगढ़ टाउन के पास 11 एचएमएच में हुई जहां एक व्यक्ति ने अपने खेत में पानी लगाने के लिए घग्गर नदी के बंधे को तोड़ने का प्रयास किया और समय रहते ग्रामीणों ने बंधे को दुरुस्त किया जिससे बड़ा हादसा टल गया नहीं तो नदी का बंधा टूटने से टाउन शहर और आसपास का इलाका बाढ़ की चपेट में आने से डूब जाता। घटना की सूचना पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महेंद्र सिंह को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। टाउन थाना अधिकारी दिनेश सारण ने बताया कि आरोपी खेत में पानी लगाने के लिए बंधे से रास्ता बना रहा था और अगर वह अपनी योजना में कामयाब हो जाता तो विकराल रूप ले चुकी घग्गर नदी का पानी बंधे को तोड़ते हुए 11 एचएचएच के साथ ही हनुमानगढ़ टाउन तक पहुंचाता जिससे भारी नुकसान होता।