सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार ,महिला उत्पीड़न ,बदहाल कानून व्यवस्था ,दलितों पर बढ़ते अत्याचार, अवैध खनन ,पेपर लीक आदि विभिन्न मोद्दो को लेकर भाजपा अब प्रदेश की काँग्रेस सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है । इसी कड़ी में अब भाजपा द्वारा इन्ही सब मोद्दो को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है । जिसे नही सहेगा राजस्थान नाम दिया गया है । काँग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा शुरू किए गए "नही सहेगा राजस्थान" अभियान को लेकर आज सवाई माधोपुर भाजपा द्वारा रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की गई । प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एंव टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने मीडिया से रूबरू होते हुवे प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला , जौनापुरिया ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से फैल है ,महिलाओं व दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे है और सरकार एक के बाद एक झूठी घोषणाएं कर रही है । आगामी विभानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अभी से ही बुरी तरह से तिलमिलाई हुई है । मुख्यमंत्री बना किसी आंकलन के एक के बाद एक थोति घोषणाएं कर रहे है जो कभी धरातल पर नही उतर सकती । उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार ,पेपर लीक ,महिला उत्पीड़न ,बदहाल कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मोद्दो को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के लिए सड़कों पर उतरेगी और नही सहेगा राजस्थान अभियान चलाएंगी । उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लूट खसोट की सरकार नही सहेगा राजस्थान ,महिलाओं पर अत्याचार नही सहेगा राजस्थान ,दलितों पर अत्याचार नही सहेगा राजस्थान ,तुष्टिकरण की सरकार नही सहेगा राजस्थान ,झूट का बाजार एंव अवैध खनन नही सहेगा राजस्थान सहित विभिन्न स्लोगन के माध्यमों से भाजपा द्वारा आगामी दिनों में सवाई माधोपुर सहित प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यक्रता सड़को पर उतरेंगे ओर प्रदेश की काँग्रेस सरकार के काले कारनामे और झूठे वादों से आम जनता को रूबरू कराएंगे ओर आगामी विभानसभा चुनावों भाजपा प्रदेश में एक बार फिर अपनी सरकार बनाएगी ।
0 टिप्पणियाँ