हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

घग्घर में लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए राज्य ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पवन गोदारा ने जिले में पानी की स्थिति और प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामात को जानने के लिए जिला कलक्टर रूक्मणि रियार से मुलाकात की ।पवन गोदारा ने बताया कि राजकस्थान सरकार व प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है तथा सरकार शुरुआत से ही अलर्ट मोड पर है । जिला कलक्टर सक्रियता के साथ स्वयं तटबंधों का लगातार निरीक्षण कर रही है तथा मौका स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं । इस अवसर पर उनके साथ सीडब्ल्यूसी चेयरमैन जितेंद्र गोयल भी रहें।जिला कलक्टर ने बताया कि घग्घर में जिले में 24 हजार क्यूसेक से अधिक पानी प्रवाहित हो रहा है। जिनमें से 14 हजार से अधिक पानी सैम नाले में चलाया जा रहा है तथा 6 हजार से अधिक पानी नाली बेड के अंदर प्रवाहित किया जा रहा है । सभी अधिकारियों के समन्वय तथा अथक प्रयासों से डायवर्जन स्ट्रक्चर के सभी गेट खोल दिए गए हैं तथा उनमें से आईजीएनपी में 4 हजार क्यूसेक से अधिक पानी डाइवर्ट हो रहा है । पवन गोदारा ने प्रशासन के प्रयासों कि प्रशंसा कि तथा उन्होंने जिला कलक्टर द्वारा किए जा रहे प्रयसों को सराहा । गोदारा ने जिलेवासियों से अपील कि है की सभी सतर्क और सावधान रहें, प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें, निचले बहाव क्षेत्र को खाली कर पशुधन सहित राहत केंद्रों में शिफ्ट हो जाए । प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए चपे चपे पर खड़ा है, तथा कोई भी सूचना हो तो तुरंत जिला कंट्रोल रूम में बताए । श्री गोदारा लगातार क्षेत्र में बने हुए है तथा परिस्थियों पर नजर बनाए हुए है ।वही गोदारा ने GDC 3SPB भेरूसरी सहित अन्य कई स्थानों का का दौरा किया