चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
चित्तौड़गढ़ में श्रावण मास के शुरू होने के साथ ही सभी शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना भी शुरू हुई। शिवालयों में भोलेनाथ के जयकारों के साथ भोलेनाथ का प्रतिदिन विशेष श्रंगार भी किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष अधिक मास होने के चलते सावन भी 2 महीने के होंगे जिसमें शिव भक्तों को 2 महीने तक इस पवित्र महीने में भोलेनाथ की आराधना करने का समय मिल रहा है। चित्तौड़गढ़ मुख्यालय के प्रमुख शिवालयों जिसमें श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, खरडेश्वर महादेव मंदिर सहित कई अन्य शिवालयों में सवेरे से ही शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। शिवालयों में भोलेनाथ के प्रति दिन विशेष अलग-अलग श्रंगार भी किए जा रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से जिला मुख्यालय स्थित श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का विशेष श्रंगार किया गया। जिसमें महंत श्री चंद्र भारती जी महाराज की उपस्थिति में विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस वर्ष अधिक मास होने से शिव भक्तों को 2 महीनों तक भोलेनाथ की आराधना करने का शुभ अवसर मिल रहा है जिसमें बाहरी क्षेत्रों से भी लोग प्रमुख शिवालयों पर आकर विशेष पूजा-अर्चना करवा कर अपनी मनोकामनाएं पूरी कर रहे हैं।