सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र में दिल्ली मुम्बई रेलवे लाईन पर बने एक अंडरपास में भरे बारिश के पानी मे डूबने से एक किशोर की मौत हो गई । स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह अंडरपास के पानी से किशोर का शव बाहर निकाला । इस दौरान मौके पर सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़  एकत्रित हो गई । इस दौरान ग्रामीण अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शव रखकर धरने पर बैठ गए । सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा और ग्रामीणों से समझाइस का प्रयास किया । लेकिन ग्रामीण नही माने और प्रदर्शन कर रहे है । वहीं घटना की सूचना पर गंगापुरसिटी विधायक रामकेश मीणा व पूर्व भाजपा विधायक मानसिंह गुर्जर भी मौके पर पहुँचे । वर्तमान व पूर्व विधायक ग्रामीणों के साथ धरना स्थल पर मौजूद है । जानकारी के मुताबिक सलेमपुर निवासी किशोर शुक्रवार शाम को गंगापुरसिटी से निजी स्कूल से पढ़कर साइकिल से अपने गांव जा रहा था । इस दौरान क्षेत्र में हुई बारिश से दिल्ली मुम्बई रेलवे लाईन स्थित अंडर पास 177 में पानी भर गया । बताया जा रहा है कि संभवतया किशोर ने गांव जाने के लिए अंडरपास में भरे पानी से निकलने का प्रयास किया और इस दौरान किशोर पानी मे डूब गया । उधर किशोर के घर नही पहुंचने से परेशान परिजनों ने रात भर किशोर को ढूंढने का प्रयास किया । लेकिन किशोर का कही को पता नही चला । आज सुबह अंडरपास पर किशोर की साईकिल पड़ी मिली। जिस पर परिजनों को किशोर के पानी मे डूबने का अंदेशा हुवा और परिजनों ने ग्रामीणों के सहियोग से अण्डरपास के पानी मे किशोर को ढूंढने का प्रयास किया । करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अंडरपास के पानी मे से किशोर का शव ढूंढ निकाला । अंडरपास में भरे पानी में किशोर की मौत होने से नाराज ग्रामीण अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शव रखकर धरना प्रदर्शन कर रहे है । ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को रेलवे 50 लाख रुपये का मुवावजा ,रेलवे में नोकरी दे और दोषी रेलवे अधिकारियों को खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा दिया जाए। पुलिस एंव प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है । लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।