श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
डिजीटल क्रांति ’जीओ भारत’ द्वारा लाई जा रही है जिसकी भारत में लॉचिंंग की गई। इसमें एक नया हैण्ड सैट जीओ कार्यालय के सभागार में लाँच किया गया। मुख्य अतिथि दीपक मिड्ढा (पार्षद) द्वारा एक जरूरतमंद को यह नया हैण्ड सैट फ्री देकर शुरूआत की। यह हैण्ड सैट ग्राम 17 जैड निवासी बलविन्द्र सिंह को दिया गया।
श्री मिड्ढा ने जीओ द्वारा दी जा रही सुविधाओं, सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कम्पनी आज हर घर तक अपना स्थान रखती है।
इस अवसर पर कम्पनी के जेसीएम (जीओ सैंटर मैनेजर) स. इन्द सिंह ने बताया कि जीओ भारत मोबाईल से पूरा देश 2 जी. से मुक्त होगा। इसमें भारत भर में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, आधा जीबी डेटा प्रतिदिन तथा जीओ सावन में आठ करोड़ गाने भी सुनने की सुविधा रखी गई है इसके अलावा इस नए हैण्ड सैट से पैसे भी यूपीआई में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यह सैट मात्र 999 रूपये कीमत का है । इस दौरान ग्राहक को फ्री आउट गोईंग व इनकमिंग की सुविधा फ्री मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ