हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
हिमाचल व उतराखंड मे आई भयंकर बाढ से अब रावतसर क्षेत्र भी अछूता नही रहा। दिन प्रतिदिन घग्घर नदी मे बढ रहे जल स्तर से जहा सेमलाने व नाली बेड मे पानी छोडा जा रहा है। जिससे बुधवार केा राज्यमंत्री पवन गोदारा व सीडब्ल्युसी चैयरमेन जितेन्द्र गोयल व कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव मनीष मक्कासर,नितिन सुथार, सरपंच धनराज सिहाग ने रावतसर के भेरूसरी, खैदासरी, चक 3 एसपीडी चक 1,2 के डीएम का निरक्षण किया व भैरूसरी के पास खेतो मे सेमनाले आए कटाव से लगभग 300 बीघा फसल जलमग्न हुई फसलो के प्रभावित किसानो से मिलकर बात की। प्रशासन से हर समय ग्रामीणो की मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहने की बात कही। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही ग्रामीणो को बताया कि सरकार द्वारा हर क्षण आपदा पर निगरानी की जा रही है जिससे क्षेत्र मे आई इस विपदा से निपटा जा सके। आप लोगो का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि आप किसी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान ना देकर प्रशासन का सहयोग करे। किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा राज्यमंत्री पवन गोदारा व सी ब्ल्युसी चैयरमेन जितेन्द्र गोयल ने कहा कि फिर भी आपको कोई जरूरत हो तो आप हमसे निःसकोच सम्पर्क करे। आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर गोयल ने लोगो को कहा कि इस आपदा कि स्थिती मे आप धैर्य बनाकर रखे तथा सजग रहे सरकार व प्रशासन आपके साथ है।
0 टिप्पणियाँ