सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
उमस एंव गर्मी के चलते इन दिनों सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कई घरों में सांपो के निकलने का सिलसिला जारी है । बीती रात जहाँ जिला अस्पताल के चिकित्सक आवास में एक भारी भरकम सांप निकल आया था ,वही आज सुबह जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर दो स्थित एक मकान के गार्डन में सांप का एक जोड़ा आ गया । सांप का जोड़ा गार्डन में लगी लोहे की जाली में आकर लिपट गया और करीब दो घंटे तक जाली में ही लिपटा रहा । इस दौरान मकान में रहने वाले परिवार सहित आस पास के लोगो मे दहशत का माहौल रहा और मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई , सूचना के करीब दो घंटे बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पंहुँची और सांप के जोड़े को रेस्क्यू किया । तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली । वन विभाग की टीम ने सांप के जोड़े को रणथंभौर के जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया ।
0 टिप्पणियाँ