सीकर ब्यूरो रिपोर्ट। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जुलाई को सीकर में प्रस्तावित दौरे के विरोध में जिला कांग्रेस की ओर से जाट बाजार से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया l कार्यकर्ताओं ने जाट बाजार में काले झंडे भी लहराए l जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया l

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर हिंसा पर बोलना चाहिए और जनता को जवाब देना चाहिए l जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी, युवा विरोधी वह अन्य देश विरोधी नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है l उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पूछना चाहती हूं जब कांग्रेस की सरकार में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिला करता था तब वह कांग्रेस सरकार को चूड़ियां भेजा करते थी... आज स्मृति ईरानी कहां गायब हो गई l


जाट बाजार में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी आमने-सामने प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की l भाजपा कांग्रेस द्वारा जाट बाजार सर्किल पर प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया जिसके कारण आवाजाही प्रभावित हुई और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा l