जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
डोगमा सॉफ्ट ने सस्ती कीमत पर अत्याधुनिक बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स के एमडी राकेश कुमार ने बताया की व्यापार मैं बढ़ोतरी के साथ ही पैन इंडिया में हो रही वर्किंग के लिए लीडिंग आईटी कंपनी का किसी कंपनी में मर्ज होना ग्राहकों और निवेशकों के लिए सुगम सेवा प्रदाता और खुद कंपनी के लिए भी सुगम व्यापार मैं सहायक होती है इसी के तहत स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स ने भारत की लीडिंग डोगमा सॉफ्ट जोकि वर्ष 2009 में स्थापित, एक अग्रणी आईटी और फिनटेक सेवा प्रदाता कंपनी है जो पूरे देश में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सबसे उन्नत बैंकिंग और गैर-बैंकिंग सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान कर रही है के साथ अनुबंध कर एमओयू साइन किया।
3 लाख से अधिक फ्रेंचाइजी के विशाल नेटवर्क के साथ डोगमा की अद्वितीय उपस्थिति है आज के इस भौतिक युग में-आधारित व्यवसाय मॉडल को मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया ने कंपनी को अन्य सफल परियोजनाओं जैसे डोगमा जंक्शन, जंक्शन ऑन-व्हील, डोगमा जयपुर सफारी, राधेकृष्ण मिल्कीवे इत्यादि में उद्यम करने के लिए प्रेरित किया है वही
स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड को राजस्थान में प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। यह बीमा ब्रोकर विनियम, 2002 के तहत आईआरडीए द्वारा एक प्रत्यक्ष बीमा ब्रोकर है, जोकिं अप्रैल 2017 से वरकिंग में है। कंपनी गुणवत्तापूर्ण बीमा समाधानों का एक व्यापक सूट प्रदान करके बीमा उद्योग में समस्याओं को हल करना और अंतर को पाटना सुनिश्चित करती है।
0 टिप्पणियाँ