हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार 

घग्गर में बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने एहतियातन तौर पर बोट से पानी में पूर्व तैयारियों को परखा। इस मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ राजस्थान राज्य ओबीसी वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष ( राज्यमन्त्री दर्जा)  पवन गोदारा व सीडब्ल्यूसी चेयरमैन जितेंद्र गोयल, एसडीआरएफ के कमांडर राजेंद्र सिंह सहित ग्रामीण भी  बोट में सवार रहें।  एसडीआरएफ कमांडर ने बताया कि सहजीपुरा के पास से गुजर रहे नाली बैड में लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए पूर्व तैयारियों को परखने, आमजन को सहज करने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने पानी में मोटर बोट के साथ पूर्व तैयारियां की है । जिसमें मोटर को बीच पानी में बंद करके चंपुओ से किनारे लगाया गया ।गोदारा ने कहा कि राजस्थान सरकार हनुमानगढ़ की जनता के लिये पूरी तरह चिंतित है , एसडीआरएफ़ की टीम भी हर ज़रूरी जगह तैनात है । हनुमानगढ़ के निवासियों को भी जिला प्रशासन के कण्ट्रोल रूम की सूचना को ही सही मानना चाहीये व हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखकर प्रशासन का सहयोग करना चाहीये ।